Indian Railways News => | Topic started by ConfirmTicket on Sep 25, 2013 - 17:55:32 PM |
Title - यार्ड रिमॉडलिंग कार्य कल से, तैयारियां पूरी जीएम आज करेंगे रेलवे स्टेशन का निरीक्षणPosted by : ConfirmTicket on Sep 25, 2013 - 17:55:32 PM |
|
गोरखपुर। यार्ड रिमाॅडलिंग का काम बृहस्पतिवार से शुरू करने के लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम केके अटल तैयारियों के मद्देनजर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उनके साथ रेलवे के सभी विभागाध्यक्ष और अधिकारी मौजूद रहेंगे। |