Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jul 24, 2012 - 09:00:38 AM |
Title - यार्ड के विस्तार की जरूरत : डीआरएमPosted by : railgenie on Jul 24, 2012 - 09:00:38 AM |
|
डीआरएम सत्य प्रकाश त्रिवेदी सोमवार को अपने कार्यकाल के अंतिम दौरा पर दरभंगा आए थे। उनकी जगह अरुण मलिक को नया डीआरएम बनाया गया है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि एक-दो दिनों में वे रिलीव होंगे। डीआरएम ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए इस बात पर संतोष जताया कि व्यवस्था में सुधार करने में वे सफल रहे। दरभंगा में यात्रियों व ट्रेनों की संख्या के मद्देनजर यार्ड का विस्तार कर प्लेटफार्मो की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता उन्होंने स्वीकारी और इसमें जगह की कमी का आड़े आने की बात कही। साथ ही बताया कि तीन-चार माह के भीतर एक प्लेटफार्म सक्रिय हो जाएगा जिसका काम चल रहा है। उन्होंने दरभंगा जंक्शन के सुपरवाइजरों व अन्य अधिकारियों का बेहतर सहयोग मिलने की बात कही। साथ ही सभी से मिल कर सभी को साधुवाद भी दिया। इधर, प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका व प्रधान सचिव सुनील कुमार गामी आदि ने एसएस चैंबर में डीआरएम से मिल कर उनका अभिनंदन किया और बेहतर कार्य के लिए आभार जताया। बता दें कि समस्तीपुर रेलमंडल में पदस्थापित होने के बाद डीआरएम श्री त्रिवेदी 20 जुलाई 2010 को पहली बार दरभंगा आए थे और यहां निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन से जयनगर का मुआयना करने रवाना हुए थे। आज वे जयनगर का निरीक्षण कर विशेष ट्रेन से आए थे। |