Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Aug 08, 2012 - 00:00:14 AM |
Title - यात्रीगण कृपया अपनी सुरक्षा स्वयं करें!Posted by : eabhi200k on Aug 08, 2012 - 00:00:14 AM |
|
कानपुर : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, सेंट्रल स्टेशन भगवान भरोसे चल रहा है, सफर करने वाले यात्री स्वयं अपनी सुरक्षा करें क्योंकि स्टेशन पर न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था है और न ही यात्रियों के लिए सुविधा। सेंट्रल स्टेशन पर दैनिक जागरण की टीम ने सोमवार को जब निरीक्षण किया तो प्लेटफार्म नंबर एक पर तो जीआरपी व आरपीएफ मुस्तैद दिखाई दी लेकिन अन्य प्लेटफार्मो की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे थी। सिटी साइड में टिकट घर के पास हजारों यात्री रहते हैं लेकिन यहां भी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। यहां सैकड़ों यात्री जमीन में ही बैठे रहते हैं जबकि पास में आवारा जानवर गंदगी करते रहते हैं। स्थिति ये है कि सिटी साइड में पूछताछ काउंटर के पास जलभराव है। किसी ट्रेन की जानकारी लेने के लिए यात्रियों को गंदे पानी से होकर पूछताछ काउंटर तक पहुंचना पड़ता है। ----------- कहां चले गए लठैत सेंट्रल स्टेशन के तत्कालीन मुख्य यातायात प्रबंधक डा. आर भारद्वाज ने आवारा जानवरों को स्टेशन परिसर में आने से रोकने के लिए लठैत तैनात किए थे लेकिन उनके जाने के बाद ये व्यवस्था ही खत्म हो गई। कई बार ट्रेनें आवारा जानवरों के कारण ही हादसे का शिकार होते बचीं। सुरंगी रास्ते में भी कीचड़ सुरंगी रास्ते में जलभराव और कीचड़ होने से यात्री फिसलकर गिरते हैं। जरा सी बारिश होने पर यहां की नालियां जाम हो जाती हैं और ये सुरंगी रास्ता बंद हो जाता है। |