Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 25, 2017 - 13:57:56 PM


Title - यात्री सुविधा हेतु कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे
Posted by : RailEnquiry Admin on May 25, 2017 - 13:57:56 PM

रेल प्रषासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा हेतु 15025/15026 मऊ-आनन्द विहार-मऊ एक्सप्रेस एवं 15057/15058 गोरखपुर-आनन्द विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच एवं 15107/15108 छपरा-मथुरा जं0-छपरा (त्रैसाप्ताहिक) एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से निम्नवत लगाये जाने का निर्णय लिया गया है:-

  • 15025 मऊ जं0-आनन्द विहार एक्सप्रेस में मऊ जं0 से 28 मई 2017 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा ।
  • 15026 आनन्द विहार-मऊ जं0 एक्सप्रेस में आनन्द विहार से 26 मई 2017 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा ।
  • 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार एक्सप्रेस में गोरखपुर से 25 मई 2017 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा ।
  • 15058 आनन्द विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस में आनन्द विहार से 31 मई 2017 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा ।
  • 15107 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस में छपरा से 26 मई 2017 से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा ।
  • 15108 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस में मथुरा जं0 से 26 मई 2017 से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाया जायेगा ।

-HINDI-