Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 17, 2016 - 18:05:32 PM


Title - यात्री पचास रूपए के टिकट पर भी दे रहे हैं दो हजार के नोट
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 17, 2016 - 18:05:32 PM

रेलवे टिकेट काउंटर पर खुले पैसे कि समस्या समाप्त नहीं हो पा रही है| अभी तक तो टिकट निरस्तीकरण में समस्या उत्पन्न हो रही थी जिस वजह से रेलवे को निरस्तीकरण में पैसे वापस करने कि सीमा निर्धारित करनी पड़ी पर अब टिकट खरीदते समय तुरंत पैसे वापस करने में समस्या आ रही है|
बैंकों में जाकर लोग पुराने नोटों को बदलवा तो लाये हैं पर बैंक से उन्हें सौ के नोट ही सिर्फ नहीं मिले, साथ में दो हजार के नोट भी मिले हैं| इस वजह से टिकेट काउंटर पर लोग दो हजार का नोट लेकर आ जा रहे हैं क्योंकि 100  के नोट बाकी जरूरतों में ज्यादा काम आ रहे हैं|
रेल काउंटर क्लर्कों का कहना है कि पहले लोग पांच सौ का नोट देते थे तो पचास रूपए के टिकट को भी वे आसानी से खुला कर देते थे पर दो हजार के नोट अगर पचास रूपए के टिकट पर देंगे तो उसे खुला करने में काफी परेशानी होगी|
परेशानी तब ज्यादा बढ़ जा रही है जब यात्री रेल क्लर्कों से बहस करने लग रहे हैं|

-HINDI-