Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Sep 24, 2013 - 18:00:22 PM |
Title - यात्रियों ने रेल रोकीPosted by : railenquiry on Sep 24, 2013 - 18:00:22 PM |
|
पैसेंजर गाड़ियों को सही समय पर चलाने की मांग को लेकर सोमवार को यात्रियों ने एनजेपी से लगभग सात किलोमीटर दूर आमबाड़ी रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक रेल रोको आंदोलन चलाया, जिसके चलते राजधानी एक्सप्रेस समेत कई गाड़िया एक से ढाई घंटे तक विलंब से चलीं। रेलवे सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हल्दीबाड़ी पैसेंजर ट्रेन के लेट होने की वजह से यात्रियों ने रेल अवरोध कर दिया। इस वजह से हल्दीबाड़ी पैसेंजर, इंटरसिटी व राजधानी एक्सप्रेस समेत कुछ गाड़ियां एक से ढाई घंटे तक एनजेपी स्टेशन पर खड़ी रहीं। एनजेपी के एरिया मैनेजर पार्थ सारथी शील ले बताया कि हल्दीबाड़ी पैसेंजर के मात्र 15 मिनट लेट होने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि बाद में लोगों को समझा बुझाकर अवरोध को खत्म कराया गया। रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन, एनजेपी के दीपक मोहंती ने बताया कि ट्रेन के खड़े रहने से यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसका एसोसिएशन की ओर से पूरा ख्याल रखा गया। |