Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Jul 24, 2012 - 06:20:02 AM |
Title - यात्रियों के लिए रेलवे कर्मचारी ने अपने ही विभाग दे डाली इतनी बड़ी धमकीPosted by : puneetmafia on Jul 24, 2012 - 06:20:02 AM |
|
फरीदाबाद. ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन में यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर रेलवे कम्युटर एसोसिएशन प्रधान बाबूलाल शर्मा ने 15 अगस्त को आत्मदाह करने की धमकी दी है। इस संबंध में वह स्टेशन अधीक्षक से लेकर नार्दर्न रेलवे डीआरएम तक को पत्र भेज अवगत करा चुके हैं।शर्मा का कहना है कि वह यह कदम उठाने पर मजबूर हैं, क्योंकि रेलवे ने आश्वासन के बाद भी मांगों को पूरा करने की अभी तक जहमत नहीं उठाई है। गौरतलब है कि कम्युटर एसोसिएशन ने यात्रियों की सुविधा के लिए यहां पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज देने, कई बड़े रूट की ट्रेनों में जनरल बोगियों की संख्या बढ़ाने और लोकल ट्रेनों में भी बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी।इस मांग को वह काफी समय से उठाते आ रहे हैं। इसके चलते ही केरल-मलयाली समुदाय भी यहां पर कई बार प्रदर्शन कर चुका है। कम्युटर एसोसिएशन ने भी कई बार आंदोलन किया है। एसोसिएशन प्रधान भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं। इसके बाद रेलवे ने उन्हें मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था। काफी समय बीतने के बाद भी मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।मांगों के प्रति रेलवे की अनदेखी के चलते ही कम्युटर एसोसिएशन प्रधान बाबूलाल शर्मा ने आत्मदाह करने की धमकी दी है। इसके लिए उन्होंने 15 अगस्त का दिन निर्धारित किया है। शर्मा का कहना है कि इस तारीख तक रेलवे अपने आश्वासन के तहत मांगें पूरी नहीं करता तो वह यह कदम उठाने पर मजबूर होंगे। |