Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 08, 2017 - 10:54:47 AM


Title - यात्रियों की शिकायत पर रेलवे ने बदला कोच
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 08, 2017 - 10:54:47 AM

गोररखपुर - लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में रविवार को गजब का दृश्य देखने को मिला जब गोरखपुर जंक्शन पर सभी यात्रियों के बैठ जाने के बाद ट्रेन का आधा हिस्सा पीछे की और जाने लगा | यात्री घबरा गए और उहने ये समझ नहीं आया की ट्रेन उलटी दिशा में क्यों जा रही है | करीब डेढ़ मिनट बाद ट्रेन रुक गयी और करीब आधे घंटे के बाद ट्रेन की बोगियां आपस में जुड़ गयीं  | इन सब कारणों की वजह से ट्रेन डेढ़ घंटे बाद साढ़े सात बजे रवाना हुई | 
गाडी संख्या 12531  गोरखपुर - इंटरसिटी प्लेटफार्म नम्बर एक पर  खड़ी थी और लगभग सभी यात्री बोगियों में बैठ चुके थे | इसी बीच ऐसी चेयर कार के कुछ यात्रियों ने शिकायत की कि कोच में पानी टपक रहा है |  शिकायत कि बाद पहुंची मेकेनिकल विभाग की टीम ने चेक करने कि बाद उस कोच को डैमेज घोषित कर दूसरा कोच लगाने की बात कही | इसके बाद ऑपरेटिंग विभाग ने दूसरा कोच लगाया जिसके लिए ट्रेन कि आधे हिस्से को दूसरी दिशा में ले जाना पड़ा | अनभिज्ञ यात्री इस सोच में पड़ गए कि ट्रेन वाराणसी की तरफ जा रही है |

-HINDI-