Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 29, 2017 - 13:00:43 PM


Title - यात्रियों की जबरदस्त भीड़ से स्लीपर डिब्बे भी बने जनरल
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 29, 2017 - 13:00:43 PM

छठ पर्व बीतने के बाद सभी लोगों को वापस लौटने की जल्दी है l ट्रेनों में भीड़ का यह आलम है कि स्लीपर से लेकर एसी कोच फुल हैl जनरल कोच में तो पांव रखने की जगह नहीं बची है l

शनिवार को इलाहाबाद जंक्शन पर सभी प्लेटफार्म पर केवल यात्री ही यात्री दिखाई दिए l सुबह से लेकर देर रात तक ट्रेनें आती - जाती रही मगर यात्रियों की भीड़ कम नहीं हुई l छठ पर जबरदस्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल गाड़ियां भी चलाई है जिनके फेरे भी बढ़ा दिए हैं क्योंकि रेगुलर ट्रेनों में तो यात्रियों को ना तो स्लीपर कोच और ना ही ऐसी कोच में कंफर्म टिकट मिल पा रही हैll

2 दिनों से ट्रेनों में वापस लौटने वालों की भीड़ बढ़ गई है l शनिवार को इलाहाबाद से दिल्ली और मुंबई जाने वाली गाड़ियों में कहीं भी जगह नहीं थी l एसी कोच भी पूरी तरह से भरे हुए थे और स्लीपर कोच का हाल सामान्य श्रेणी के को जैसा हो गया था l इलाहाबाद से चलने वाली प्रयागराज दुरंतो संगम नौचंदी आदि ट्रेनों का हाल और भी खराब था l इस दौरान यात्रियों में नोकझोंक भी होती रही l

-HINDI-