Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 17, 2018 - 13:40:29 PM


Title - यशवंतपुर - जयपुर के बीच चलने वाली सुविधा विशेष की अवधि बढ़ाई गयी
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 17, 2018 - 13:40:29 PM


सुविधा विशेष ट्रेन नंबर 82653 यशवंतपुर - जयपुर हर गुरुवार को 1 फरवरी से 26 जुलाई तक चलेगी । यसवंतपुर से प्रस्थान का समय सुबह 11:30 बजे होगा और जयपुर का आगमन समय शनिवार सुबह 06:35 बजे होगा।
सुविधा विशेष ट्रेन नंबर 82654 जयपुर - यसवंतपुर हर शनिवार को 3 फरवरी से 28 जुलाई तक चलेगी । जयपुर से प्रस्थान का समय रात में 10:15 बजे और यसवंतपुर में आगमन समय सोमवार शाम 05:55 का रहेगा ।
इस विशेष ट्रेन में कुल 19 डिब्बे होंगे जिसमें से 2 एसी दो स्तरीय होंगे, 4 एसी तीन स्तरीय होंगे, 10 सेकंड स्लीपर और 2 एसएलआर होंगे।

-HINDI-