मोहित हत्याकांड का खुलासा जल्द; मथुरा जंक्शन पर ठीक होंगे सीसी कैमरे by AllIsWell on 07 October, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
AllIsWell | मोहित हत्याकांड का खुलासा जल्द; मथुरा जंक्शन पर ठीक होंगे सीसी कैमरे on 07 October, 2012 - 09:00 PM | |
मथुरा। श्रीधाम एक्सप्रेस में हुई मोहित भारद्वाज और सिपाही फैज मोहम्मद की हत्या का पर्दाफाश जल्द कर दिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में बनी टीमें हत्यारों की घेराबंदी कर रही हैं। हिरासत में लिए गए आधा दर्जन से अधिक लोगों से अहम सुराग मिले हैं। उक्त वक्तव्य आईजी रेलवे आशुतोष पांडेय ने दिया।आईजी रेलवे शुक्रवार रात्रि थाना रिफाइनरी क्षेत्र में चलती श्रीधाम एक्सप्रेस में कैदी मोहित भारद्वाज और सिपाही की शार्प शूटरों द्वारा की गई हत्या के मामले में मथुरा निरीक्षण करने आए। घटना स्थल रेलवे गेट नंबर 524 सी का निरीक्षण करने के बाद रिफाइनरी थाने में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मोहित की हत्या सुनियोजित व रंजिशन की गई है। पुलिस अधिकारियों के साथ कोआर्डिनेशन बनाकर घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। इसके लिए दर्जन भर विशेष टीम लगी हैं।उन्होंने कहा कि मोहित के रंजिश वालों से पूछताछ की जा रही है। इसमें अहम सुराग मिले हैं। एक सवाल के जवाब में आईजी पांडेय ने कहा कि हत्यारे उत्तर दिशा के रहने वाले हैं। रेलवे सुरक्षा खामियों के सवाल पर स्वीकार किया कि रेलवे में सुरक्षा की भारी कमी है। सीमित संसाधनों में अधिक सुरक्षा की दरकार है। वार्ता के दौरान एसपी रेलवे आगरा प्रतिभा अंबेडकर, एसपी सिटी राजू बाबू सिंह, सीओ जीआरपी रोहित मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे। |