Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Sep 15, 2012 - 20:00:04 PM |
Title - मोबाइल से रेल टिकट बुकिंग सुविधा जल्दPosted by : RailXpert on Sep 15, 2012 - 20:00:04 PM |
|
नई दिल्ली। रेल यात्रा के लिए अब आप जल्द ही मोबाइल पेमेंट के जरिये टिकट बुक कर सकेंगे। रेलवे इसके लिए नई प्रणाली शुरू करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक नई प्रणाली में इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सेवा (आइएमपीएस) का उपयोग किया जाएगा।आइआरसीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि यदि किसी के पास क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग सुविधा नहीं है, तब भी वह आइएमपीएस के माध्यम से भुगतान कर ई-टिकट बुक कर सकता है। आइआरसीटीसी रोजाना चार लाख से अधिक रेलवे टिकटों की बुकिंग करती है। अधिकारियों के मुताबिक शुरू में आइएमपीएस का उपयोग करने वाले सिर्फ इंटरनेट के जरिए ही भुगतान कर सकते हैं। बाद में भुगतान मोबाइल फोन से भी किया जाएगा। आइएमपीएस के जरिये दिन में 24 घटे कभी भी एक से दूसरे बैंकों के बीच राशि हस्तातरित की जा सकती है। इसके अलावा आइआरसीटीसी एक अन्य प्रणाली लागू करने पर भी विचार कर रही है। इस रोलिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत कोई व्यक्ति पहले से कुछ राशि निगम के पास रख सकते हैं और समय आने पर उसका उपयोग टिकट बुक करने में कर सकते हैं। |