Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Jun 25, 2012 - 18:00:12 PM |
Title - मोबाइल बतायेगा कहां है ट्रेन* रेलवे व आइआइटी कानपुर ने विकसित की नयी तकनीकPosted by : puneetmafia on Jun 25, 2012 - 18:00:12 PM |
|
ट्रेन के सही लोकेशन का पता लगाना आसान नहीं है. इसके लिए इनक्वायरी काउंटर की लंबी कतार में शामिल होना पड़ता है. लेकिन रेलवे व आइआइटी कानपुर की टीम ने अब मोबाइल पर ही ट्रेन लोकेशन की नयी तकनीक विकसित कर दी है.इस नयी तकनीक का नाम दिया गया है-रियल टाइम ट्रेन इनफार्मेशन सिस्टम. अब इस तकनीक के जरिये पता लग पायेगा कि ट्रेन कौन सी स्टेशन पर खड़ी है या कौन सी स्टेशन से गुजर रही है. |