Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 21, 2016 - 17:38:57 PM


Title - मॉक (नकली) ड्रिल के चलते अधिकारियों और लोगों में अफरातफरी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 21, 2016 - 17:38:57 PM


भोपाल स्टेशन पर एक गोपनीय मॉक ड्रिल की वजह से अफरा तफरी का माहौल बन गया| जब सूचना मिली की बीना से भोपाल आने वाली मेमू ट्रेन ६१६३२, विदिशा और भदभदा के बीच पटरी से उतर गयी है तो निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के अधिकारियों में घबराहट का माहौल बन गया और रेलवे का अधिकारी फौरन दुर्घटना यान और मेडिकल वैन सहित मौके पर पहुँच गए|
सभी के पहुँचने के बाद डीआरएम ने इसे मॉक ड्रिल घोषित कर दी| बताया जा रहा है की मॉक ड्रिल इतनी गोपनीय थी कि ना तो पुलिस अधिकारियों को और न ही रेलवे इंटेलिजेंस को इसकी जानकारी थी| ट्रेन के पटरी से उतरने कि सूचना पर इंटेलिजेंस के साथ साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए थे|
उधर मीडिया पर ये सूचना जाने पर लोग भी अपने परिजनों का और ट्रेन के बारे मे पता करने भोपाल स्टेशन पर पहुँचने लगे थे| लोगों ने घायलों तक कि जानकारी मांगना शुरू कर दिया था और चूँकि स्टेशन अधिकारी को भी इस बात कि जानकारी नहीं थी इस वजह से यात्रियों में घबराहट का माहौल पनप गया था|