Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 17, 2016 - 12:49:37 PM


Title - मेड़ता रोड से जाने वाली आज ये ट्रेनें प्रभावित होंगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 17, 2016 - 12:49:37 PM

पिछली कुछ दिंनो से मेड़तारोड यार्ड पर रिमॉडलिंग और इंटेररलोकिंग का कार्य चल रहा है जिस वजह से करीब एक दर्जन सी ज्यादा ट्रेनें प्रभावित चल रही हैं| घण्टों एक ही जगह ट्रेनें जहाँ तहाँ कड़ी रह जा रही हैं|
चौबीस वर्ष पूर्व जब छोटी लाइन से बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन हुआ था तब मेड़ता रोड पर रीमॉडलिंग हुई थी और चौबीस वर्ष से ये ऐसे ही चल रहा था| आज पटरियों के जॉइंट पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है| बीते मंगलवार जोधपुर से आने वाली भोपाल पैसेंजर दो घंटे विलम्ब से गयी थी, जोधपुर-वाराणसी मरुधर डेढ़ घंटे विलम्ब से गयी थी जबकि भगत की कोठी-सरायरोहिल्ला सालासर ढाई घंटे विलम्ब और बांद्रा-बीकानेर रणकपुर एक घंटे, बाड़मेर- कालका डेढ़ घंटे विलम्ब से गयी|
आज विलम्ब होने वाली ट्रेन हैं - 
सरायरोहिल्ला- भगत की कोठी मेड़ता रोड स्टेशन पर 1:10 मिनट। 
कालका-बाड़मेर बीकानेर एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट लेट होगी। 
मन्नारगुड़ी- भगत की कोठी, मकराना में एक घंटे डेगाना में एक घंटे। 
जोधपुर- हिसार जोधपुर स्टेशन पर 2 घंटे 30 मिनट रहेगी। 
वाराणसी- जोधपुर मरुधर 35 मिनट।

-HINDI-