Indian Railways News => Topic started by railgenie on Sep 18, 2013 - 15:55:50 PM


Title - मेट्रो स्टेशन की मरम्मत का कार्य चौथे दिन भी जारी
Posted by : railgenie on Sep 18, 2013 - 15:55:50 PM

नोएडा : सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर मरम्मत का कार्य चौथे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इसके चलते प्लेटफार्म नंबर एक को बंद कर दिया गया है। मेट्रो रेल अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंच रही है। स्टेशन पर दूसरे प्लेटफार्म पर यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखने में मिल रही है। इस स्टेशन पर भीड़ के चलते यात्री गोल्फ कोर्स स्टेशन से सफर करना उचित समझ रहे हैं।
मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के आलाधिकारियों ने भी स्टेशन का निरीक्षण किया। सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पिलर कागाटर खिसक जाने से प्लेटफार्म नंबर एक में दरार आ गई। इससे वह झुक गया था। इससे चलते प्लेटफार्म नंबर एक बंद कर दिया है। यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर दो पर ही उतरना पड़ रहा है। मेट्रो में सफर करने वाले राहुल वाजपेयी का कहना है कि उसे सेक्टर-41 से दिल्ली द्वारिका तक रोज सफर करना पड़ता है। सिटी सेंटर पर भीड़ के चलते वह गोल्फ कोर्स से अपना सफर तय कर रहा है।
सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को डीएमआरसी के आलाधिकारियों ने भी निरीक्षण किया। साथ ही प्लेटफार्म नंबर दो पर गार्डो की संख्या भी बढ़ाई गई। इससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।