Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 14, 2018 - 11:45:42 AM


Title - मेंटेनन्स की वजह से बिगड़ी ट्रेनों की चाल
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 14, 2018 - 11:45:42 AM

पटना और जोधपुर की और जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं | 15  अप्रैल को 14863 वाराणसी - जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस, 13240  कोटा पटना एक्सप्रेस और 05101 छपरा - दिल्ली जनसाधारण एक्सप्रेस रहेगी | इसी तरह लम्बी दूरी की ट्रेनें 25 घंटे तक देरी से चल रही हैं |
कई दीनों से विभिन्न मार्गों पर मेंटेनन्स कार्य कके चलते ट्रेनें देरी से चल रही हैं | इन कारन 14854 मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना नहीं होगी | इसी तरह 13239 पटना -- कोटा एक्सप्रेस का भी संचालन निरस्त रहा | शुक्रवार को भी दर्जनों ट्रेनें जैसे गरीब रथ, गरीब नवाज, इंदौर गुवाहाटी, रातीगंगा एक्सप्रेस, मरीधर एक्सप्रेस, मुंबई गोरखपुर एक्सप्रेस 10  से 29  घंटे तक के विलम्ब से लुकणौ पहुंची |

-HINDI-