Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 06, 2017 - 16:17:03 PM


Title - मूल सुविधाओं से वंचित मुंगेर स्टेशन
Posted by : RailEnquiry Admin on May 06, 2017 - 16:17:03 PM

जमालपुर-बेगूसराय रेलखंड में आने वाले मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव है जिस कारण आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है | रेलवे भी इस तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है | प्लेटफार्म पर पीने का पानी और शौचालय नहीं हैं और दूसरी तरफ स्टेशन परिसर के अंदर अवैध रूप से ऑटो चालकों का कब्ज़ा है |
बिजली तक के अभाव के कारण रात में स्टेशन आपराधिक तत्वों का अड्डा बन जाता है | इस भीषण गर्मी में एक भी प्याऊ नल स्टेशन पर काम नहीं कर रहा है | पानी के अभाव में शौचालय के उपयोग भी नहीं हो पाता है | अभी तक प्लेटफार्म पर फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण नहीं कराया जा सका है। 
इस मार्ग पर मात्र एक ट्रेन के परिचालन होने के कारण रेलवे मुंगेर स्टेशन की सुविधाओं पर ध्यान भी नहीं दे रहा है | इधर ट्रेन के आते ही ऑटो चालकों के बीच सवाड़ी बिठाने को लेकर आपाधापी मच जाती है। इसके कारण स्टेशन के प्रवेश द्वारा जाम की समस्या आम हो गई है। 
टिकट काउंटर भी चार बनाये गए हैं परन्तु चलता एक ही है जिस कारण ट्रेन के समय लम्बी लाइन लग जाती है |
-HINDI-