Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 29, 2017 - 11:42:46 AM


Title - मूरी को रोकने वाले बहादुर को सम्मान
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 29, 2017 - 11:42:46 AM

पिछले माह मूर्ति एक्सप्रेस को दुर्घटना से बचाने वाले रेलवे ट्रैक मेंटेनर विजय बहादुर को खैरटिया के प्राइमरी स्कूल के पास ग्राम सेवा समिति ने सोमवार को सम्मानित किया | बताते चलें कि विजय बहादुर रेलवे में अगोरी खास स्टेशन पर रेलवे ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत हैं | अगोरीखास में गेट नंबर 85 बी 152 / दो व तीन के बीच एक पुलिया है |
पिछले माह 14 जुलाई कि रात दो बजकर पचास मिनट पर मेंटेनर गश्त कर रहे थे | इसी दौरान उन्हें पुलिया के दोनों तरफ रेलवे लाइन धंसी दिखी | इसी दौरान बहुत तेजी बारिश हो रही थी | उसी समय गाडी संख्या 18101 मूरी एक्सप्रेस अप राउरकेला से जम्मूतवी के आने का समय भी हो गया था | उन्होंने के अगोरीखास में गाडी को खड़ा कराकर पुलिया के टूटने कि सूचना सीनियर सेक्शन इंजीनियर को दिया | 
कुछ समय बाद अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुँच गए और क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कर गाडी को रवाना किया |

-HINDI-