Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 18, 2018 - 14:32:40 PM


Title - मूरी एक्सप्रेस का ब्रेक जाम होने से ट्रेन रुकी
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 18, 2018 - 14:32:40 PM

जम्मूतवी से चलकर हटिया को जाने वाली मूरी एक्सप्रेस का ब्रेक मंगलवार की सुबह करीब पौने सात बजे जाम हो गया | इससे गाड़ी खैराही रेलवे स्टेशन के आगे खड़ी हो गई | करीब 18 मिनट के बाद चालक और गार्ड ने ब्रेक ठीक करके ट्रेन को आगे बढ़ाया | अगर समय रहते इस पर ध्यान ने दिया गया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी |
जम्मूतवी से चलकर हटिया तक जाने वाली मूरी एक्सप्रेस सुबह पौने सात बजे खैराही रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी | स्टेशन से गाड़ी आगे बढ़ रही थी तभी स्लीपर कोच के एस - 4 बोगी के नीचे ब्रेक से चिंगारी निकलने लगी | जब तक लोग कुछ समझते तब तक गाड़ी स्टेशन से आगे बढ़ गई | हालाँकि तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने विभागीय वाकी - टाकी की मदद से ट्रेन के चालक को दी | इस पर तत्काल गाड़ी रोकी गई और ट्रेन का चालक गार्ड के सात उक्त बोगी के पास पंहुचा तो पता चला कि ब्रेक शू जाम है | इसके बाद उसे तत्काल ठीक किया गया और फिर गाड़ी को आगे बढ़ाया गया | 

-HINDI-