Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 15, 2017 - 13:53:29 PM


Title - मुम्बई सीएसटी - पटना अनारक्षित स्पेशल
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 15, 2017 - 13:53:29 PM

01173 और 01175 मुम्बई सीएसटी - पटना विशेष

  • चलने का दिनांक - नौ मार्च और तेरह मार्च (अलग अलग नम्बरों के साथ)
  • चलने का दिन - गुरुवार और सोमवार
  • मुम्बई सीएसटी से चलने का समय - रात ग्यारह बजकर पचपन मिनट और दोपहर एक बजकर बीस मिनट
  • पटना पहुँचने का समय - तीसरे दिन सुबह दस बजे और अगले दिन की रात ग्यारह बजे

01174 और 01176 पटना - मुम्बई सीएसटी विशेष (दो अलग अलग नम्बरों से चलेगी)

  • चलने का दिनांक - ग्यारह मार्च और पन्द्रह मार्च
  • चलने का दिन - शनिवार और बुधवार
  • पटना से चलने का समय - दोपहर पौने एक बजे और सुबह साढ़े सात बजे
  • मुम्बई सीएसटी पहुँचने का समय - अगले दिन शाम साढ़े पांच बजे और अगले दिन ढाई बजे

मुम्बई और पटना के बीच में आने वाले ठहराव दोनों तरफ से -

दादर, कल्याण, इगातपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, छेवकी, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर

ट्रेन संरचना -

सोलह अनारक्षित श्रेणी के डिब्बे

-HINDI-