| Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 15, 2017 - 17:55:18 PM |
Title - मुजफ्फरपुर स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों के डिब्बों को खोलने के लिए कर्मी नदारदPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 15, 2017 - 17:55:18 PM |
|
|
मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर मंगलवार को हावड़ा जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस का दरवाजा बंद कर प्लेटफार्म पर ट्रेन को लगाया गया था l वहां ट्रेन का दरवाजा खोलने को कर्मी नदारद रहे l 10 मिनट तक यात्रियों ने उनका इंतजार किया पर दरवाजा; नहीं खुलने पर आपातकालीन खिड़की से प्रवेश कर सभी बोगियों का बंद दरवाजा खोला l इसके बाद चढ़ने के लिए आपाधापी मच गई l कुछ यात्रियों में मारपीट भी हुई l धक्का-मुक्की होने से कई यात्री नीचे गिरने से घायल भी हो गए l |