Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 15, 2017 - 17:49:24 PM


Title - मुजफ्फरपुर स्टेशन पर टिकट काटने की गति रहती है बहुत धीमी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 15, 2017 - 17:49:24 PM

 रेलवे बोर्ड के आदेश को ताक पर रखकर यूटीएस काउंटर पर कार्यरत कर्मचारी जनरल टिकट जारी कर रहे हैं l जिस कारण से काउंटर पर यात्रियों को 5 से 10 मिनट में टिकट नहीं मिल रहे हैं l काउंटर पर यात्रियों की लंबी लाइन लग जा रही है l टिकट लेने को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है l धीमी गति होने से एक कर्मी 1200 टिकट की बिक्री नहीं कर पा रहा l महज 400 से 500 टिकट बिक्री हो रही है l लाइन में लगे लोगों ने बताया की में लगे एक घंटा बीत गया, काउंटर तक नहीं पहुंच सके जब कि ट्रेन की सूचना दी जा चुकी थी l

-HINDI-