Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 17, 2017 - 11:25:35 AM


Title - मुजफ्फरपुर स्टेशन पर जनरल बोगी को लेकर फिर से हंगामा
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 17, 2017 - 11:25:35 AM

मुजफ्फरपुर के प्लेटफार्म संख्या 3 पर गुरुवार को आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस की जनरल बोगी फिर से विलंब से खुलने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया l रेलकर्मी ट्रेन लगने के 5 मिनट बाद दरवाजा खोलने के लिए पहुंचे l लोग उनसे उलझ गए और यात्रियों ने आपातकालीन खिड़की से प्रवेश करना शुरू कर दिया जिसमें कई लोगों को चोटें आई l यात्रियों ने कहा कि चढ़ने के लिए लाइन लगाने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है जिस से परेशानी हो रही है l

उधर यार्ड में अहमदाबाद जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस पर यात्रियों ने कब्जा कर लिया l यार्ड में ही सभी सीटें फुल हो गई l आरपीएफ जवान मूकदर्शक बने रहे l यात्रियों से भरी ट्रेन प्लेटफार्म पर आई l प्लेटफार्म पर इंतजार करने वाले यात्रियों को प्रवेश करने की जगह भी नहीं मिली l यार्ड से प्लेटफार्म पर प्लेस करने के वक्त ट्रेन की सभी बोगी में ताला लगाना अनिवार्य है l लेकिन जवानों की लापरवाही के कारण बोगी में ताला नहीं लग रहा है l

जनसाधारण एक्सप्रेस में चढ़ने से वंचित यात्रियों ने जब टिकट वापस करने का प्रयास किया तो टिकट काउंटर पर से उन्हें वापस लौटा दिया गया जिसके बाद उन्होंने भी हंगामा किया l यात्रियों ने कहा कि 2 घंटा पहले टिकट लिए थे और वह भी फुल होने के कारण चढ़ नहीं पाए और काउंटर पर टिकट लौटाने आए तो कर्मी ने भगा दिया l

-HINDI-