Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 20, 2017 - 12:04:49 PM


Title - मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को बिना सफाई के मिल रहा अंक
Posted by : RailEnquiry Admin on May 20, 2017 - 12:04:49 PM

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को बिना सफाई के मिल रहा अंक| अधिकारी बिना सफाई के ही बेहतर अंक अंकित कर रहे हैं | हर दिन 55 हजार रुपये साफ-सफाई पर खर्च होते हैं परन्तु ये पैसे सिर्फ झाड़ू लगाने पर खर्च होते हैं | 
जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्मो पर कूड़ेदान खाली रहते हैं और आसपास कचरे व गंदगी का अंबार होते है | इस पर न कर्मचारी का ध्यान है और न ही ठेकेदारों का। यात्रियों को नाक पर रुमाल रखकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है |  सिर्फ एक व दो नंबर प्लेटफॉर्म की ही सफाई बेहतर ढंग से होती है और बाकी प्लेटफॉर्मों पर किसी मंत्री या अधिकारी के आने की सूचना के बाद ही सफाई होती है | 
प्लेटफॉर्म व परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होता है और ना ही कूड़ेदान की भी सफाई नहीं की जाती है | टेंडर से पहले रेलवे की व्यवस्था में प्रतिदिन पटरी व प्लेटफॉर्म परिसर की सफाई होती थी, परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जाता जाता था।

-HINDI-