Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 05, 2018 - 13:43:52 PM


Title - मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज रेलखंड के स्टेशन पर यात्रा करने के लिए साधारण टिकट अब मोबाइल से बुक करें
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 05, 2018 - 13:43:52 PM

समस्तीपुर रेल मंडल के 36 स्टेशन में आने जाने के लिए साधारण टिकट यात्री अपने स्मार्टफोन एप के जरिये बुक कर सकते हैं | लम्बी कतार से छुटकारा दिलाने के लिए ये सुविधा शुरू कि गयी है | शीघ्र ही ये सुविधा मोतिहारी स्टेशन पर भी शुरू कर दी जाएगी | मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज रेलखंड पर किसी भी स्टेशन के लिए साधारण टिकट इस ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल कर लिया जा सकता है | रेल यात्री रेलवे की और से जारी इस एप के जरिये स्मार्ट फ़ोन से प्लेटफार्म एवं मासिक टिकट भी बुक किया जा सकता है | 
यात्रियों को गूगल प्ले स्टोर से जाकर यूटीएस मोबाइल टिकटिंग एप को डाउनलोड करना होगा और उसे ओपन कर निर्देशों का पालन करते हुए टिकट खरीदने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी |टिकट खरीदने की राशि यात्री के बैंक कहते से कट जाएगी |

-HINDI-