Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 02, 2018 - 16:59:44 PM


Title - मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रैक जाम कर रोकी डीएमयू
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 02, 2018 - 16:59:44 PM

रेलवे में ग्रुप सी की परीक्षा का केंद्र दूरदराज देने के खिलाफ जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्रदर्शन किया | प्लेटफार्म पर घूम - घूम कर मारे लगाए | इसी बीच प्लेटफार्म संख्या पांच पर लगी सीतामढ़ी जाने वाली डीएमयू ट्रेन  के सामने ट्रैक जाम कर दिया | इसके बाद इंजन पर चढ़कर रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की | इससे सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन आधा घंटे विलम्ब हो गयी | जिलाध्यक्ष ने कहा की बिहार में ग्रुप सी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का केंद्र हैदराबाद, मद्रास, लालगढ़ व अन्य दुसरे राज्य में दे दिया है | परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण बिहार से परीक्षा देने जाने में अधिकांश परीक्षार्थी असमर्थ हैं | बिहार में ही केंद्र बना उनकी परीक्षा ली जाए | पार्टी के संरक्षक सह संसद के आह्वान पर रेल का ट्रैक जाम किया गया है | 

-HINDI-