Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 31, 2017 - 03:53:30 AM


Title - मुजफ्फरपुर जंक्शन के पूछताछ केंद्र को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 31, 2017 - 03:53:30 AM

रेलवे ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर स्थित पूछ ताछ केंद्र को निजी एजेंसी को देने का निर्णय ले लिया है | सोनपुर रेल मंडल ने इसके लिए औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं | अभी तक गया और पटना के पूछताछ केंद्रों को निजी एजेंसी के हाथों में सुपुर्द किया जा जुका है |
पूछताछ केंद्र को लेकर लगातार आ रही शिकायतों की वजह से रेलवे ने ये निर्णय लिया है |  सोनपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा, समस्तीपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, सुगौली, मधुबनी, जयनगर व सहरसा समेत डेढ़ दर्जन स्टेशनों के पूछताछ केंद्र को निजी हाथों में सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। रेलवे के इस कदम का विरोध भी शुरू हो गया है। कर्मियों में नाराजगी है। वहीं यूनियन ने अंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।

-HINDI-