Indian Railways News => | Topic started by greatindian on Sep 02, 2012 - 18:00:33 PM |
Title - मुजफ्फरपुर चली यूरिया पहुंची बेतियाPosted by : greatindian on Sep 02, 2012 - 18:00:33 PM |
|
मुजफ्फरपुर : इसे कहते हैं 'पावर' का खेल। खाद की रैक (मालगाड़ी) चली मुजफ्फरपुर के लिए पहुंच गई बेतिया। जिले के अधिकारी हतप्रभ हैं। बताया जाता है कि एक सांसद की पहल पर ऐसा हुआ। दरअसल, 29 अगस्त को कृभको की एक रैक यूरिया लेकर मालगाड़ी मुजफ्फरपुर के लिए चली। मगर, पहुंच गई बेतिया। रैक में 25,040 क्िवटल यूरिया थी। इधर, जिले में यूरिया के लिए मारामारी के बीच खाद बेतिया चले जाने से कृषि विभाग से लेकर थोक विक्रेता तक परेशान हैं। सूत्रों का कहना है कि केन्द्रीय उर्वरक निगरानी समिति में जो सदस्य जितना प्रभाव बनाए रहते हैं, उनके क्षेत्र को उतना लाभ मिलता है। बेतिया को इसी का लाभ मिला। वहां यूरिया की कुल मांग 5.30 लाख क्िवटल है। इसके विरुद्ध अब तक आपूर्ति 4.80 लाख क्िवटल हो चुकी है। इधर, मुजफ्फरपुर की मांग 4.80 लाख क्िवटल है जबकि, आपूर्ति 2.60 लाख क्िवटल हुई है। डीएपी की दर बढ़ने से यूरिया की खपत अधिक है। किसानों की मौजूदा मांग के अनुसार जिले को 6 लाख क्िवटल यूरिया चाहिए। सरकार ने जिले से यूरिया की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट तलब की है। इस संबंध में प्रखंड वार लक्ष्य, आवंटन व उपलब्धता की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रतिवेदन में रैक न आने का भी उल्लेख होगा। |