Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 07, 2018 - 13:54:05 PM


Title - मुगलसराय का नाम दीदयाल करने की तैयारी जोरों पर
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 07, 2018 - 13:54:05 PM

मुगलसराय रेलवे जंक्शन को पं दीनदयाल जंक्शन का नाम देने के लिए साड़ी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रेल प्रशासन ने अपनी तयारी शुरू कर दी हैं रिजर्वेशन के आतंरिक सिस्टम कोड बदलने की तैयारियां तेज करने के साथ बाह्य व्यवस्थाओं को भी जमीन पर उतरने की मैराथन तैयारी चल रही है | डिस्प्ले बोर्ड का कंप्यूटर मॉडल जारी कर दिया गया है | सभी कुछ इसी सप्ताह बदलने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है | हालाँकि रेल प्रशासन ने कुछ अधिकृत जारी नहीं किया है | सूत्रों के अनुसार डिस्प्ले बोर्ड पर हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू में नाम लिखा जाएगा | 

पिछले माह राजयपाल के आदेश पारित किये जाने के बाद महाप्रबंधक हाजीपुर जोन ने नाम तय कर अतिरिक्त सदस्य कमर्शियल के पास स्वीकृति के लिए भेजा है | 

-HINDI-