Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 15, 2018 - 12:22:24 PM


Title - मुंगेर स्टेशन पर नहीं है बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था
Posted by : RailEnquiry Admin on May 15, 2018 - 12:22:24 PM

मुंगेर स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने को लेकर आए दिन राजनीतिक पार्टियां धरना प्रदर्शन कर रही हैं | वहीँ दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है | मुंगेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन अनारक्षित काउंटर बना है जिसमे से मात्र एक काउंटर के सहारे ही टिकट वितरण किया जा रहा है | बाकी दो काउंटर ज्यादातर समय बंद रहते हैं | 
विद्द्युत सेवा बंद होने पर मुंगेर स्टेशन के पास वैक्लपिक व्यवस्था भी नहीं है | विद्द्युत आपूर्ति न होने के कारण कंप्यूटर काम करना बंद कर देते हैं जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है | एक जेनेरेटर है भी तो कई माह से खराब पड़ा हुआ है | 
यात्री अक्सर सवाल खड़ा करते हैं की जब स्टेशन प्रति माह रेलवे को अच्छा राजस्व देता है तो हमारे लिए मूलभूत सुविधाएं भी क्यों नहीं प्रदान कराई जा रही हैं |

-HINDI-