Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 25, 2017 - 11:03:56 AM


Title - मुंगेर स्टेशन पर एक ही टिकट काउंटर की वजह से बेटिकट यात्रा कर रहे हैं लोग
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 25, 2017 - 11:03:56 AM

धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या गंगा नदी पर बने रेल पुल पर बढ़ने लगीं हैं| मुंगेर होते हुए श्रावणी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं परन्तु मुंगेर स्टेशन पर अभी तक टिकट काउंटरों की संख्या नहीं बढ़ाई गयी हैं | मुंगेर स्टेशन पर एक मात्र काउंटर हैं जिसपर हर समय लम्बी लाइन लगी रहती है जिस कारण यात्री ट्रेन छूटने के डर से कई बार बिना टिकट यात्रा को मजबूर हो जाते हैं | 
सुबह बेगूसराय की ओर जाने वाली यात्रियों की बड़ी संख्या होती है परन्तु भीड़ की बहुतायत की वजह से मात्र दस फीसदी लोग ही टिकट ले पाते हैं जबकि बाकी नब्बे फीसदी लोग टिकट लिए बिना ही लोग सफर करने को मजबूर हो रहे हैं | प्रतिदिन रेलवे को हजारों रूपए का नुकसान हो रहा है जिसपर रेल अधिकारी का कहना है कि - एक काउंटर कंप्यूटर खराब होने तथा एक अन्य कर्मचारी के छुट्टी पर चले जाने के कारण एक काउंटर को बंद कर दिया गया। कंप्यूटर के ठीक होते ही दूसरा काउंटर चालू कर दिया जाएगा।
-HINDI-