Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 11, 2018 - 10:54:23 AM


Title - मुंगेर यार्ड में हुयी मॉक ड्रिल , पांच मिनट में पहुंची राहत टीम
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 11, 2018 - 10:54:23 AM

मुंगेर स्टेशन के पास यार्ड में सुबह दस बजे शंटिंग के समय ट्रेन पटरी से उतर गयी | सूचना मिलने के बाद लगभग पंद्रह में राहत टीम ने मौके पर पहुँच कर काम शुरू कर दिया | एक घंटे के अंदर रहत टीम ने पटरी से उतरे डिब्बों को पटरी पर ला दिया | 
बाद में पता चला कि ये एक मोचक ड्रिल थी जिसमे कर्मचारी व रिलिफ टीम के कर्मचारियों ने साइलेंट मॉक ड्रिल किया था | मॉक ड्रिल कराने का कारण ये पता करना होता है कि पता चल सके अधिकारी, कर्मचारी रेल दुर्घटना होने पर कितना सजग हैं ।

-HINDI-