Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Aug 07, 2012 - 06:00:06 AM |
Title - मीटिंग के समय रेल अधिकारी पर हुआ था हमलाPosted by : riteshexpert on Aug 07, 2012 - 06:00:06 AM |
|
अमृतसर : रेलवे वर्कशाप में तीन अगस्त को सहायक वर्क्स मैनेजर आनंद प्रकाश अग्रवाल पर किए गए हमले को लेकर जहां सीनियर टेक्नीशियन गंगाधर मीना को मेजर पेनल्टी चार्ज शीट तो कर दिया गया है लेकिन रेल अधिकारी पर हुए हमले को लेकर अधिकारियों में रोष है। वर्कशाप के चीफ मैनेजर सतीश कालरा ने सोमवार को बताया कि घटना के वक्त आनंद प्रकाश अग्रवाल अपनी मिलराइट शाप में मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग में गंगाधर मीना ने उक्त अधिकारी पर जानलेवा हमला किया। अधिकारी की शिकायत पर जीआरपी ने गंगाधर मीना को बुलाया था। इसी बात को लेकर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के नेतृत्व में करीब 300 कर्मचारियों ने सीएमडब्लयू के कार्यालय का घेराव किया। उस समय वर्कशाप के सभी अधिकारी कार्यालय में ही थे। कार्यालय के दोनों दरवाजे बंद करके लाइट काट दी गई और अधिकारियों को बंद कर दिया गया। उधर, आनंद प्रकाश अग्रवाल पर हुए हमले को लेकर प्रमोटी आफिसर एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की। |