Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Dec 08, 2012 - 21:00:54 PM |
Title - मिलावटी वस्तुएं बेचने वालों पर रेलवे ने कसा शिकंजाPosted by : irmafia on Dec 08, 2012 - 21:00:54 PM |
|
मोगा: मोगा से फिरोजपुर व लुधियाना रेल सेक्शन पर अब बिना लाइसेंस के रेलगाड़ियों में वस्तुएं बेचने वालों की खैर नहीं। मिलावटी सामान बेचने वालों का अब टिकट चेक करने वाले टीटीई द्वारा चालान काटा जाएगा। गौर रहे कि मोगा-फिरोजपुर व लुधियाना रेल मार्ग पर रोजाना ही 12 के करीब पैसेंजर व एक्सप्रेस गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है। रेलवे की ओर से रेलगाड़ियों में सामान बेचने वालों व रेलवे स्टेशनों पर चाय इत्यादि बेचने वालों को बाकायदा प्रति वर्ष भारी भरकम राशि लेकर ठेके दिए जाते हैं। ठेके लेने के उपरांत ही रेलगाड़ियों व रेलवे स्टेशनों पर सामान बेचा जाता है। लेकिन फिरोजपुर-लुधियाना रेलवे सेक्शन पर आलम यह था कि रेलगाड़ियों में रोजाना ही बिना लाइसेंस के रेलगाड़ियों में मिलावटी वस्तुएं बेचने वालों का सिलसिला जारी था। इस संबंधी टीटीई अंजू सूद का कहना है कि उनकी ओर से रेलगाड़ी में टिकट की यात्रियों को चेक रोजाना किया जाता है। उनका कहना है कि रेलगाड़ियों में बिना लाइसेंस के सामान बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा गया है। जिसके तहत उन्हे जुर्माना करके रसीद देकर छोड़ दिया गया। |