Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 05, 2018 - 15:29:22 PM


Title - मिर्जापुर में नल से गरम पानी आने पर यात्रियों का हंगामा
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 05, 2018 - 15:29:22 PM

मिर्जापुर स्टेशन पर रविवार की सुबह लगभग दस बजे उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब डाउन में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिला | ट्रेन दो नंबर प्लेटफार्म पर आकर रुकी थी | गर्मी से बेहाल यात्री गला तर करने के लिए बोतल लेकर जब पानी की टंकी के समीप पहुंचे तो नल से गर्म पानी निकल रहा था | 
इस पर यात्रियों का गुस्सा भड़क उठा और नारेबाजी करने लगे | हंगामा देख रेल कर्मी मौके पर पहुँच गए | उन्होंने रेलवे के नियमों का हवाला देते हुए एक अप्रैल से ठंडा पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया | यात्रियों का कहना है नियम कानून इतने उलझे हुए हैं कि मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना होना पड़ रहा है | इस बार गर्मी मार्च से ही पड़नी  शुरू हो गयी है और स्टेशन के नलों से गर्र्म पानी आ रहा है | रेल कर्मियों के समझाने के बाद यात्री सामान्य पानी लेकर गंतव्य की तरफ रवाना हुए |

-HINDI-