Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Aug 29, 2012 - 21:00:45 PM |
Title - मालगाड़ी के 5 वैंगन हुए बेपटरी, परियोजनाओं की कोल आपूर्ति बाधितPosted by : railgenie on Aug 29, 2012 - 21:00:45 PM |
|
बीना (सोनभद्र): गोरबी ब्लाक बी से कोयला लेकर कोटा राजस्थान के लिए जा रही एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे सोमवार की रात्रि कृष्णशिला स्टेशन के समीप पटरी से उतर गए। इससे विभिन्नकोल परियोजनाओं का रेलवे कोल डिस्पैच मंगलवार को पूर्णतया ठप रहा। |