Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Jun 30, 2012 - 09:00:42 AM |
Title - माल ढुलाई व एसी यात्री किराये पर सेवा कर नहीं-तत्काल बुकिंग के लिए नये नियमPosted by : Mafia on Jun 30, 2012 - 09:00:42 AM |
|
: रेल मंत्री मुकुल राय ने घोषणा की कि रेलवे एक जुलाई से माल ढुलाई व एसी श्रेणी में यात्री किराये पर सेवा कर नहीं लेगा.उल्लेखनीय है कि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के 2009-10 में की गयी घोषणा के अनुरूप एक जुलाई से माल ढुलाई व एएसी श्रेणी के यात्री किराये पर लगभग 3.6 फीसदी सेवा कर एक जुलाई से लागू होने की घोषणा की थी.श्री राय ने बताया कि इस संबंध में वित्त मंत्रलय को रेलवे की ओर से पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि रेलवे में उक्त सेवा कर नहीं लगाया जायेगा.उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी के कार्यकाल के दौरान ही सेवा कर लगाने की बात थी. लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया था. वह रेल यात्र में किराये में वृद्धि के खिलाफ हैं. उनकी भावनाओं को स्वीकार करते हुए हम भी सेवा कर नहीं लगाने देंगे. इस संबंध में रेलवे के सभी जोन को सूचित कर दिया गया है. यह पूछे जाने पर कि यदि वित्त मंत्रलय उनका प्रस्ताव नहीं मानता है, तो रेलवे क्या करेगा. उन्होंने कहा कि यदि वित्त मंत्रलय प्रस्ताव खारिज कर देता है, तो वे आपस में बैठक कर इस पर निर्णय लेंगे. |