Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 17:06:49 PM


Title - माल गाड़ियों से गार्ड हटाने की तैयारी
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 17:06:49 PM

अब मालगाड़ियों में गार्ड की तैनाती नहीं करेगा रेलवे l शीघ्र ही एंड ऑफ टेलीमेट्री सेंसर माल गाड़ियों में लगाया जाएगा l यह सेंसर चालक का मालगाड़ी के अंतिम बोगी तक संपर्क बनाए रखेगा साथ ही यह गार्ड की तरह काम करेगा l रोजा जंक्शन पर 3 दिन तक सेंसर का परीक्षण किया गया जिसे रेलवे प्रशासन ने सफल घोषित कर दिया है l इसके बाद मुरादाबाद मंडल को रेलवे बोर्ड ने 1000 सेंसर दे दिए हैं l अब माल गाड़ियों में लगाने का कार्य चल रहा है l 

सेंसर मालगाड़ी में गार्ड की तरह काम करेगा l इससे मालगाड़ी की सभी बोगियों की जानकारी के साथ ही बोगी के अलग होने की दशा में चालक को तुरंत सूचना भी मिल जाएगी l मालगाड़ियों के आखिरी डिब्बे में गार्ड की तैनाती की जाती है या गार्ड अंतिम डिब्बे में बैठकर मालगाड़ी के सभी डिब्बों पर नजर रखता है l गार्ड और चालक के बीच लगातार वॉकी-टॉकी से संपर्क बना रहता है l क्योंकि अब यह सारा काम सेंसर करेगा तो अब गार्ड तैनात करने की जरूरत रेलवे को नहीं होगी l

-HINDI-