Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Aug 12, 2013 - 23:58:16 PM


Title - मार्च में इलाहाबाद-वाराणसी के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
Posted by : puneetmafia on Aug 12, 2013 - 23:58:16 PM

इलाहाबाद : ज्यादा दिन दूर नहीं जब इलाहाबाद-वाराणसी के बीच बिजली की ट्रेन दौड़ना शुरू कर देगी। रेल विद्युतीकरण संगठन इस कार्य को तेजी से पूरा करने में लगा हुआ है। अभी तक वाराणसी से इलाहाबाद जंक्शन तक खंभों में बिजली के तार खींचे जा चुके हैं। हालांकि कुछ स्थानों पर अभी थोड़ा-थोड़ा कार्य बाकी है। यह दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सीआरएस निरीक्षण के बाद अगले वर्ष मार्च महीने तक इलेक्ट्रिक ट्रेन इस रूट पर दौड़ने लगेगी।
मुगलसराय को वाराणसी के साथ लखनऊ को जोड़ने की लगभग पूरी हो चुकी है। अब रेल विद्युतीकरण संगठन का पूरा ध्यान ऊंचाहार-वाराणसी एवं इलाहाबाद-वाराणसी परियोजना को पूरा करने पर है। इसमें ऊंचाहार से वाराणसी और फाफामऊ से इलाहाबाद जंक्शन तक खंभे लगाने एवं तार खींचे जाने का कार्य पूरा हो चुका है। कुछ स्थानों पर गड़बड़ी के कारण थोड़ा-थोड़ा कार्य बाकी है। इसे भी दिसंबर माह तक पूरा कर लिए जाने की योजना है। रेलमार्ग के अगल-बगल बिजली के तार पर आ रही पेड़ों की टहनियां काटी जा रही हैं। सूत्रों की माने तो यह कार्य दिसंबर माह तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। इसके बाद सीआरएस निरीक्षण कराया जाएगा। निरीक्षण में सबकुछ ठीक ठाक मिलने के बाद मार्च माह में इस रेल खंड को बिजली की ट्रेनों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।