Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 11:13:43 AM


Title - मानसी से बुधमा तक सिग्नल फॉल्ट के कारण नहीं रुकेंगी ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 11:13:43 AM

अक्सर मानसी से बुधमा हाल्ट के बीच सिग्नल सिस्टम फेल होने की वजह से ट्रेनों के परिचालन में बाधा उत्पन्न हो जाती है | इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे यूएफएसबीआई अर्थात यूनिवर्सल फेल सेफ ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट सिस्टम लगाया है | मानसी-सहरसा-मधेपुरा-बुधमा की 72 किमी की दूरी में ये सिस्टम लगाया गया है |

इस सिस्टम की टेस्टिंग रविवार की शाम से शुरू कर दी गयी है | इसे मंगलवार तक सोनवर्षा कचहरी, सहरसा, मानसी, बदलाघाट, धमाराघाट, बैजनाथपुर और मधेपुरा स्टेशनों पर शुरू कर दिया जाएगा | इस सिस्टम की ख़ास बात ये है कि इसमें एक चैनल ख़राब होने की अवस्था में दूसरा चैनल काम करता रहेगा जो परिचालन में बाधा उत्पन्न नहीं होने देगा |

-HINDI-