Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Aug 01, 2012 - 03:20:18 AM |
Title - मानवरहित फाटकों का नहीं कोई त्वरित हलPosted by : railenquiry on Aug 01, 2012 - 03:20:18 AM |
|
अमृतसर -!- फिरोजपुर रेलवे डिवीजन के तहत करीब 1200 फाटक हैं, जिनमें से 460 मानवरहित फाटक हैं। यही फाटक लोगों के लिए जानलेवा साबित होते हैं। रेलवे के लिए भी ये सिरदर्दी से कम नहीं, क्योंकि लाख प्रयासों के बावजूद विभाग इसका कोई हल नहीं निकाल पाया है। इन फाटकों पर न तो कोई रॉड है और न ही कोई विभागीय कर्मी तैनात रहता है। फाटकों पर होने वाले हादसों को देखते रेलवे ने पायलेट प्रोजेक्ट शुरू कर कुछ कीमती सायरन लगाए थे, लेकिन लोगों ने इन्हें फेल कर दिया। लोगों ने ये सायरन ही गायब कर दिए। डीआरएम जेसी गोयल के अनुसार मानवरहित फाटकों पर ओवरब्रिज बनाकर, दो या तीन फाटकों को एक करने या रेल लाइन के नीचे सब-वे बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसे पूरी होने में वक्त लगेगा। फिरोजपुर डिवीजन में हर साल विभाग लगभग सात सब-वे बना रहा है। इसके लिए रेल की पटरी और जमीन के स्तर को भी देखना पड़ता है। हालांकि अमृतसर में ऐसा कोई सब-वे नहीं तैयार किया गया, लेकिन निकट भविष्य में इस पर काम किया जाएगा। |