Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 12, 2018 - 12:21:49 PM


Title - माघ मेले के समय चलेंगी इलाहबाद से विशेष ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 12, 2018 - 12:21:49 PM

इलाहबाद में आयोजित माघ मेले को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने विशेष सवारी रेल गाड़ियों का इंतजाम किया है | गाड़ियां 14 जनवरी से 17  जनवरी के बीच चलेंगी |
उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया की इलाहबाद से कानपुर की ओर छह मेला गाड़ियां चलायी जाएंगी | ये गाड़ियां सुबह साढ़े छह बजे , साढ़े आठ, साढ़े दस, डेढ़, साढ़े तीन और साढ़े छह बजे इलाहबाद से चलेंगी | सुबह की दोनों गाड़ियां सभी स्टेशनों पर रुकेंगी, जबकि शेष  का कुछ विशेष स्टेशनों पर ही ठहराव होगा | इसके अलावा गाड़ी संख्या 63237  / 38  मुगलसराय - चुनार - इलाहबाद - मेमू को आवश्यकतानुसार चलाया जा सकता है | गाड़ी संख्या 4593  / 94  कानपुर - फतेहपुर मेमू गाड़ी को इलाहबाद तक चलाया जाएगा |

-HINDI-