Indian Railways News => | Topic started by Jitendar on Sep 02, 2012 - 18:00:26 PM |
Title - माकपा ने रेल रोकी, किया प्रदर्शनPosted by : Jitendar on Sep 02, 2012 - 18:00:26 PM |
|
सिलीगुड़ी : माकपा जोनल कमेटी और लोकल कमेटी तीन व चार के तत्वाधान में बुधवार की सुबह बागराकोर्ट में ट्रेनों को रोककर प्रदर्शन किया गया। मांग है कि बागराकोर्ट में अविलंब रेल फाटक और अंडर पास का निर्माण किया जाए। प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा नेता जय चक्रवर्ती, शर्मिला चक्रवती, आशीष चक्रवर्ती आदि कर रहे थे। कंचनकन्या एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोके जाने के बाद जीआरपी व आरपीएफ के प्रयास से प्रदर्शन को समाप्त कराया गया। माकपा नेता जय चक्रवर्ती ने बताया कि उनका मकसद आम जनता को परेशान करना नहीं है। हम आंदोलन के माध्यम से जनता की मांग अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोसाईपुर में हाकिमपाड़ा के एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गयी। इसके लिए कौन दोषी है? जिस मानव रहित रेलवे क्रोसिंग पर इस परिवार की जान गयी वहां वाहन पार करने पर कोई ट्रेन दिखाई नहीं देती। माकपा ने इसके पूर्व गोसाईपुर ,शिवमंदिर अठारहखाई और सुभाषपल्ली बागराकोर्ट मानव रहित रेलवे क्रोसिंग पर गेट की मांग की थी। तब रेलवे की ओर से कहा गया था कि यह नियमों के खिलाफ है। माकपा का मानता है कि विधानसभा चुनाव पूर्व रेलवे ने सिलीगुड़ी में फ्लाई ओवर बन जाने के बाद भी दो रेलवे गेट को प्रारंभ किया। माकपा की मांग है की वोट के लिए ही सही एक बार फिर से इन स्थानों पर रेलगेट बनाया जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एसजेडीए द्वारा रंगापानी, माटीगाड़ा, अम्बिका नगर में अंडरपास को जल्द प्रारंभ किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। |