Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Jul 28, 2012 - 00:00:39 AM |
Title - माओवादी क्षेत्र में फिलहाल नहीं बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तारPosted by : puneetmafia on Jul 28, 2012 - 00:00:39 AM |
|
खड़गपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत खड़गपुर संभाग के माओवाद प्रभावित इलाके में फिलहाल ट्रेनों की रफ्तार नहीं बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को खड़गपुर डीआरएम कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक का नतीजा सिफर रहा। बैठक में डीआरएम राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ, अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश कुमार मंडल, वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यक प्रबंधक विवेक कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त पीवीएस शांताराम, सीआरपीएफ के डीआइजी गोपांग गिरि, पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी, जीआरपी खड़गपुर के अधीक्षक देवाशीष बराल, झाड़ग्राम की पुलिस अधीक्षक भारती घोष, झाड़ग्राम के एसडीपीओ संतोष मंडल, घाटशिला के एसडीपीओ नरेश कुमार, टाटानगर के रेलवे पुलिस निरीक्षक केसर साहू समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे। डीआरएम आरके कुलश्रेष्ठ के मुताबिक फिलहाल जंगल महल इलाके में ट्रेनों की रफ्तार अधिकतम 75 किलोमीटर ही रहेगी, लेकिन इस संबंध में अगस्त के तृतीय सप्ताह में उच्चाधिकारियों की एक और महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक बुलाकर कोई नतीजा निकाला जाएगा। कुलश्रेष्ठ का यह भी कहना है कि साल भर पूर्व की अपेक्षा जंगल महल इलाके की परिस्थितियां ठीकठाक हैं, इसलिए रेल प्रशासन भी ट्रेनों की रफ्तार 75 से बढ़ाकर 110 किलोमीटर तक करने को इच्छुक है। इस पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। |