Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 16:29:36 PM |
Title - माओवादियों के बंद आवाहन के बाद उड़ी रेल प्रशासन की नींदPosted by : RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 16:29:36 PM |
|
माओवादियों के बंद आवाहन ने एक बार फिर से मुगलसराय रेल मंडल प्रशासन की नींद उड़ा दी है l 24 घंटे तक ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन रेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरा है l दरअसल बंद की निर्धारित अवधि 13 दिसंबर की आधी रात तक ट्रैक को नुकसान पहुंचाने, पुलिया, पुल को उड़ाने जैसी कई बड़ी घटनाओं को माओवादी अंजाम दे सकते हैं l रेलवे सुरक्षा बल जीआरपी के अलावा जिलों के आला अधिकारियों को बंद के दृष्टिगत हाई अलर्ट किया गया है l मुगलसराय रेल मंडल पूर्व मध्य रेल जोन का विशालकाय अंग है जिसमें करीब 200 से ज्यादा मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होता है l ऐसे में माओवादी रेलवे को बंद के दौरान निशाने पर रखते हैं l रेल सूत्रों के मुताबिक माओवादी संगठन ने हिंदू संगठनों के फॉरेस्ट वाद विरोधी नीतियों के खिलाफ 24 घंटे बंद का आवाहन किया है जिसकी भनक लगते ही रेल प्रशासन की नींद उड़ गई है l इसके पूर्व भी बंद के दौरान संगठन के लोग कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं l मुगलसराय से लेकर गया तक सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है l यात्री ट्रेनों को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने की कवायद जारी है l |