Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 12:59:10 PM


Title - महिला स्टेशन तो बना दिया, महिला कर्मी मिल नहीं रहीं
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 12:59:10 PM

कानपुर के पास गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर सभी मोर्चों पर महिला अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती का दावा आठ मार्च को किया गया था | हालांकि स्टेशन पर मात्र छह महिला कर्मचारी ही तैनात मिलीं | यहाँ तैनात चार महिलाएं अवकाश पर हैं जबकि जरूरत लगभग दोगुनी संख्या की है | काम करने वाली महिलाओं को पिछले बीस दिनों से अवकाश तो दूर, रेस्ट के लिए समय नहीं मिल पा रहा है | अगर यही हाल रहा तो आल वोमेंस रेलवे स्टेशन की सोच केवल किताबी दस्तावेज बनकर रह जाएगी |
गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और टिकट चेकिंग स्टाफ का नितांत अभाव है | आठ मार्च को स्टेशन पर जीआरपी की महिला सिपाही तैनात कर दी गई, लेकिन इसके बाद उनका कोई अता - पता नहीं है | सूत्रों के मुताबिक स्टेशन पर केवल पुरुष जीआरपी जवान ही अभी तैनात हैं | इसी तरह स्टेशन पर आने जाने वालों के पास टिकट है या नहीं, इसे भी देखने वाला कोई नहीं है | टिकट चेकिंग के लिए कोई महिला स्टाफ अभी तक तैनात नहीं किया गया है |

-HINDI-