Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 06, 2017 - 11:48:48 AM


Title - महादेवसाल पर सात जोड़ी ट्रेनों का ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 06, 2017 - 11:48:48 AM

9 अगस्त से आठ अक्टूबर तक श्रावणी मेले को देखते हुए सात जोड़ी ट्रेनों का ठहराव महादेवसाल में दो मिनट का ठहराव दिया गया है; जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है - 

  • 58111/58112 टाटानगर - नागपुर पैसेंजर प्रतिदिन रुकेगी 
  • 58113/58114 टाटानगर - बिलासपुर पैसेंजर प्रतिदिन रुकेगी
  • 78101/78102 चक्रधरपुर - राउरकेला पैसेंजर प्रतिदिन रुकेगी
  • 18477/18478 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस प्रतिदिन रुकेगी
  • 18189/90 टाटानगर - ऑलप्पुज़ा लिंक एक्सप्रेस रविवार और सोमवार को रुकेगी
  • 18005/06 हावड़ा - जगदलपुर एक्सप्रेस रविवार और सोमवार को रुकेगी
  • 13287/88 दुर्ग - राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस रविवार और सोमवार को रुकेगी
    -HINDI-