Indian Railways News => | Topic started by AllIsWell on Nov 25, 2012 - 03:00:19 AM |
Title - महाकुम्भ को लेकर रेलवे ने कसी कमर, कुलियों को दी जा रही है विशेष ट्रेनिंगPosted by : AllIsWell on Nov 25, 2012 - 03:00:19 AM |
|
इलाहाबाद| संगम नगरी इलाहाबाद में लगने वाले कुम्भ को लेकर जहाँ सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुटे है तो वही रेलवे विभाग भी अपनी तैयारियों में तेजी ला रहा है, महाकुम्भ के मद्देनज़र रेलवे विभाग इलाहाबाद स्टेशन पर दुनिया का बोझ उठाने वाले कुलियों को भी एक ऐसी ट्रेनिंग दे रहा है जिससे की कुम्भ में आने वाले करोडो श्रद्धालुओं के सामने इलाहाबाद के रेलवे विभाग की एक अच्छी छवि बन सके।पार्सल विभाग के सभागार में कुलियों की ट्रेनिंग चल रही है टैनिंग के दौरान कुलियों को कुम्भ में आने वाले यात्रियों के साथ किये जाने वाले व्यवहार के साथ साथ यात्रियों को गाइड करना भी सिखया जा रहा है| रेल विभाग जहाँ अपने स्टाफ और कुलियों को कुम्भ में आने वाले यात्रियों को गाइड और अपने अच्छे आचरण से उनका स्वागत करेगा, वहीँ कुलियों को ट्रेनिंग दे रहे यूपी टूरिस्म का मानना है कि 2013 में लगने वाले महाकुम्भ को लेकर पर्यटन विभाग भी अपनी तैयारियां कर रहा है। वही दूसरी और कुली भी इस ट्रेनिंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और उनका मानना है की हमें जो सिखाया जा रहा है की हमें आने वाले यात्रियों से किस तरीके का व्यवहार करना है और यदि कोई यात्री परेशान है और उसे कही जाना है तो हम उसे उसके द्वारा पूछे गए पते को भी बताने का पूरा प्रयास करेंगे।एनसीआर के पीआरओ अमित मालवीय के मुताबिक, इस ट्रेनिंग में कुल 120 कुलियों को ये ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही रेलवे के और भी कर्मचारियों को भी ये ट्रेंड करंगे पहले सत्र में इलाहाबाद के कुलियों को और रेलवे कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के बाद दूसरी पारी में कानपूर और मिर्जापुर के कुलियों और रेल विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। |