Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 07, 2018 - 12:43:06 PM


Title - महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लटकने से यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधाएं
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 07, 2018 - 12:43:06 PM

पूर्व मध्य रेलवे का सबसे कमाऊ स्टेशन होने के बाद भी मुजफ्फरपुर  से बनकर तैयार दो महत्वपूर्ण परियोजनाएं तकनीकी कारणों से लटकी हुई हैं | इन दोनों परियोजनाओं को चालू करने के लिए अब तक रेल प्रशासन में सुगबुगाहट नहीं दिख रही है | 
2015 से बनकर तैयार इंटरलॉकिंग का काम शुरू नहीं हो सका है | यह परियोजना लक्ष्य से पांच साल बाद भी शुरू नहीं हो सकी है | वहीँ रामदयालुनगर - हाजीपुर दोहरीकरण लाइन को भी जून 2018 का शुरू करने का लक्ष्य है, लेकिन अब तक मात्र कुढ़नी तक साढ़े चौदह किमी और घोसवर से हाजीपुर तक पांच किमी ही बनकर तैयार है | उधर रामदयालुनगर से कुढ़नी तक की लाइन शुरू करने में कुछ तकनीकी कारण की परेशानी आ रही है | स्वीकृति मिलने के बाद ही ये काम शुरू होगा | कुढ़नी से घोसवर तक अभी पचास प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है |

-HINDI-